जहाजपुर। अंजुमन कमेटी के सदर नजीर सरवरी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने कहा कि कानपुर में “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर को लेकर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि संविधान हर नागरिक को अपनी आस्था और पैगम्बर से मोहब्बत करने का अधिकार देता है। इस कार्यवाही की कड़ी निंदा की गई। ज्ञापन में लाम्बिया प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा गया कि 16 सितम्बर 2025 को तथाकथित गौरक्षकों ने बैल खरीदकर ले जा रहे मध्यप्रदेश निवासी शैरू की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। इसके साथ ही जहाजपुर में ईद मिलादुन्नबी का सालाना जलसा प्रशासन द्वारा साम्प्रदायिक तत्वों के दबाव में निरस्त करने और 14 सितम्बर 2024 को दुकानों व केबिनों में हुई तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट के पीड़ितों को अब तक मुआवजा व पुनर्वास नहीं मिलने पर भी गहरी नाराजगी जताई गई। मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति से इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की।

जहाजपुर : आई लव मोहम्मद बैनर प्रकरण पर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
ram


