सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में जागिड. समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर स्नेहिल संवाद किया। जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को दुपट्टा पहनाकर कमल का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया समाज को राजनीतिक भागीदारी में अग्रणी भूमिका, समाज उत्थान, विश्वकर्मा कौशल कला बोर्ड की योजनाओं का सीधा लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को देने, बालक बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन जैसी चर्चाओं पर विस्तृत जानकारी की गई । मुख्यमंत्री ने सभी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पिछड़ों के उत्थान और कल्याण के लिए की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं समाज की किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के त्वरित निदान का आश्वासन दिया। समाज की अपेक्षा और मांगों पर हर संभव प्रयास हेतु भी आश्वस्त किया गया जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को पिछले 27 वर्ष से अस्पताल सहित सर्व समाज में कर रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी मरीजों को हो रही है असुविधाए तथा अस्पताल में हो रही है समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया एंव जांगिड़ के सेवा कार्यों को मुख्यमंत्री ने खूब सराहनीय तारीफ की एवं बताया कि भाजपा सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पहुंचाने का कार्य है आप जैसे कार्यकर्ता निस्वार्थ से कर रहे हो । इस अवसर पर जांगिड़ समाज के समाज बंधु उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से जागिड. ने की शिष्टाचार भेंट
ram