चाकसू। शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हूँकण के निमोडिया क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए भामाशाह द्वारा आंगनवाड़ी व विधालय के समस्त छात्र- छात्राओं के लिए 55 जैकेट का वितरण समाजसेवी वह भामाशाह अमूल्य जैन पुत्र दीपचंद जैन द्वारा वितरण किया गया है और वही स्थानीय संस्था की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी द्वारा सभी दानदाताओं का आभार भी व्यक्त किया गया है। वही जैकेट वितरण के समय ग्रामीण लोग वह विद्यालय के समस्त स्टाफ गण भी साथ में मौजूद रहे हैं । वही जैकेट मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है ।

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को वितरण किया जैकेट
ram