सबके सहयोग से ही प्रदूषण से लड़ने में आसानी होगी : गोपाल राय

ram

नई दिल्ली । दिल्ली की ‘आप’ सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान इन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से प्रदूषण से लड़ने में आसानी होगी।दिल्ली में ग्रैप 2 नियम लागू होने को लेकर मंत्री गोपाल राय ने आईएएनएस को बताया, “दिल्ली में ग्रैप के चार चरण होते हैं। जब एक्यूआई 200 के ऊपर पहुंचता है, तो ग्रैप 1 लागू होता है। जब एक्यूआई 300 से ज्यादा होता है तो ग्रैप 2 नियम लागू होते हैं। मंगलवार को दिल्ली में ग्रैप 2 नियम को लागू कर दिया गया है। इस नियम को पूरे उत्तर भारत और खास कर एनसीआर में लागू किया गया है। दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके इस पर चर्चा होगी कि इसको कैसे अमल में लाना है।”
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे बताया कि दिल्ली के अंदर गाड़ियों से जो प्रदूषण होता है, उसको कम करने के लिए पहले से ही यहां पर सीएनजी की बसें चल रही थी। 2,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बस हम दिल्ली की सड़कों पर चला रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों को भी यहां पर लाने की योजना है। लेकिन इसके बावजूद आज भी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से डीजल बसे दिल्ली में आ रही हैं। इसको लेकर हम वहां के परिवहन मंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, तब तक यहां पर डीजल बसें नहीं भेजे। वो सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसे दिल्ली में भेजें, जिससे प्रदूषण को कम करने में सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *