सवाई माधोपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) (सीईटी)-2024 की तैयारियों संबंध में मंगलवार को समन्वयक परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व पेपर कॉर्डिनेटरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) (सीईटी)-2024 का आयोजन 27 सितम्बर एवं 28 सितम्बर, 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे तक जिले में 30 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में किया जाएगा। सभी केन्द्रों पर पेपर पहुंचाने के लिए केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सतर्कता दल बनाए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सीईटी परीक्षा संबंधित तैयारियों की जानकारी लेते हुए परीक्षा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्थाएं गम्भीरता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित परीक्षा सम्पादित करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में पेपर लीक नहीं हो इसके लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। यदि किसी सेन्टर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो संबंधित केन्द्राधीक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा-2024 को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। इसके लिए सभी सतर्क रहकर कार्य करें। परीक्षा आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मीना ने परीक्षा के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र पर महिला एवं पुरूष कॉस्टेबल की नियुक्त कर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।
बैठक में कोषाधिकारी कुलदीप मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एजाज अली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित परीक्षा सम्पादित करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: अतिरिक्त जिला कलक्टर
ram


