नागपुर । नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है और यहां कानून को अपने हाथ में लेना सही नहीं है।कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारा महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का राज्य है। यह उत्तर प्रदेश नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बुलडोजर उत्तर प्रदेश से आया है? अगर सरकार अपने हाथ में कानून लेने लगी, तो महाराष्ट्र वैसा नहीं रहेगा। वह कौन से विचारों का महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं? यह सवाल अब पैदा हो गया है।”
हुसैन दलवई ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा, “कुणाल कामरा एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने क्या कहा है, इस पर इतना हंगामा करने की क्या जरूरत है? उनके ऑफिस को तोड़ दिया गया। सरकार के लोग ही अपने हाथ में कानून लेने लगे, तो गरीब आदमी क्या करेगा? कामरा ने जो भी कहा है, उसे नजरअंदाज करो। वो इतना डर क्यों रहे हैं? मुझे लगता है कि वह एक कलाकार हैं और इसमें डरने की क्या बात है। देश के संविधान ने उन्हें बोलने का अधिकार दिया है और उस अधिकार को छीनना बिल्कुल गलत बात है, इसलिए बुलडोजर का इस्तेमाल करके उनके घर तोड़ना या ऑफिस पर कार्रवाई करना बिल्कुल गलत है।”