जोधपुर। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार ‘राजस्थान मरू उड़ान’ कार्यक्रम एवं सकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट यूमेन के तहत शनिवार को जोधपुर जिले में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता के समन्वय से राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में जिला स्तरीय विशेष कार्यकम साइबर अपराध से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता सेमिनार का आयोजन किया गया।
पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर के साइबर एक्सपर्ट श्री आदित्य शर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध से बचने के लिए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे। साथ ही अज्ञात कॉल को भी रिसिव नहीं करने की जानकारी दी। अधिक पैसों के लालच में किसी भी लिंक या मैसेंज पर भरोसा न करे। अगर कोई साइबर अपराध होतो तुरंत साइबर हेल्पलाईन 1930 पर कॉल करे एवं थाने में शिकायत दर्ज करावे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर श्री इमरान परवेज ने डिजीटल साक्षरता के बारे में बताया एवं मोबाईल में सुरक्षा फीचर के बारे में जानकारी दी एवं नवीनतम तकनीकी अपनाने की सलाह दी।
जेंडर स्पेशलिस्ट हब फॉर एम्पावरमेंट, जोधपुर कानाराम सारण ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी के लिए आज महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महिलाएं को सतर्कता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर नहीं करे एवं ध्यान रखे की अपरिचित किसी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करे। कार्यशाला में जोधपुर जिले से आए 105 महिला एवं बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमीनार में महिलाओं ने विशेषज्ञों से साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित अपने प्रश्नों का सामाधान प्राप्त किया। श्री सारण ने आयुक्त महिला अधिकारिता व जिला कलक्टर का महिला शक्ति को संदेश पढ़कर सुनाया व बताया की राजस्थान मरु उड़ान नवाचार के तहत आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रम बालिकाओं और महिलाओं के आत्मनिर्भरता, जागरूकता और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सेमीनार में ब्लॉक सुपरवाइजर नीतू सिंह, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के काउन्सलर किरण शर्मा एवं अंजिला सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक रोहित शर्मा ने भी जानकारी प्रदान की।



