Kerala में ‘Good Friday’ की प्रार्थना में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठा

ram

नेट्टो ने कहा कि खासतौर से मणिपुर और उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सो में ईसाइयों को ‘‘असामाजिक ताकतों द्वारा क्रूरता और हिंसा’’ का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकारियों ने इसमें कोई प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बुरी ताकतों के खिलाफ कदम उठाने की आवश्यकता है।’’

केरल में ईसाई समुदाय ने पारंपरिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों के अनुसार तथा गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना में शामिल होकर ‘गुड फ्राइडे’ मनाया। ईसा मसीह द्वारा 2000 साल पहले सहन की गई पीड़ा को याद करने के लिए सुबह से ही गिरजाघरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होने लगे।

तिरुवनंतपुरम में लातिन आर्चडायोसिस समेत विभिन्न गिरजाघरों के तत्वाधान के तहत आयोजित ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस के तौर पर ईसा मसीह के अंतिम क्षणों की याद में सैकड़ों लोग लकड़ी के क्रॉस लेकर चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *