हमास Tunnel में घुस गई इजरायल की सेना, 3 मिनट तक दुनिया की अटकी सांसें

ram

इजरायल और हमास के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह ही खबर आई कि मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर इजराइली एयर स्ट्राइक में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इजरायल पहली बार दुनिया को हैवानों की उस गुफा में लेकर गया है जहां इजरायल के लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था। ये गुफा हमास के आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना है। तीन मिनट तक इजरायली सेना का अधिकारी 20 मीटर गहरी और 120 मीटर लंबी गुफा में दुनिया को वो सामान दिखाता रहा जो आज तक किसी ने नहीं देखा। 20 मीटर गहरी गुफा का मतलब है कि जमीन से पांच मंजिल नीचे। इजराइली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने छह बंधकों को मार डाला था। वीडियो में जमीन के नीचे संकरा रास्ता दिखता है जिसमें कोई प्रसाधन व्यवस्था नहीं है और वातायन व्यवस्था भी खराब है।

पिछले महीने छह बंधकों के शव मिलने से इजराइल में बड़े पैमाने पर गुस्सा फूट पड़ा था। नया वीडियो जारी होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर शेष बंधकों को घर लाने के लिए हमास के साथ संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ सकता है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि गाजा सुरंग की फुटेज बंधकों के परिवारों को दिखाई गई और उनके लिए यह देखना बहुत कठिन था कि उनके प्रियजन उन परिस्थितियों में कैसे रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *