ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि गाजा ने इस्राइल को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। खामेनेई ने कहा कि इस्राइल और हमास के बीच हाल ही में हुए युद्ध विराम समझौते को गाजा के पक्ष में बताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि छोटे गाजा ने हथियारों से लैस और अमेरिका द्वारा पूरी तरह से समर्थित शासन को घुटनों पर ला दिया। ईरान ने इसी के साथ ट्रंप के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने फलस्तीनियों को गाजा से किसी सुरक्षित जगह पर जाने को कहा था। भारत में इस्राइली दूतावास में मिशन के उप प्रमुख फारेस साएब ने कहा है कि उनका देश बंधकों की वापसी तक शांति समझौते का पालन करता रहेगा। साएब ने कहा, समझौते का तब तक पालन करेंगे जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते।

Israel ने घुटने टेक दिए, ईरान ने समझौते को गाजा के पक्ष में बताया
ram