इज़राइल ने दनादन बमबारी करके बर्बाद कर दिये सीरिया के हथियार

ram

लेबनान में हमले बंद करने के बाद अब इजराइली बमों और मिसाइलों ने सीरिया की ओर रुख कर लिया है। हम आपको बता दें कि इजराइल ने दावा किया है कि उसकी सेना ने सीरिया में हवाई हमलों के जरिये हथियारों के बड़े भंडार को नष्ट कर दिया है। इस बारे में इजराइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने जानकारी दी है। इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन ने उनके देश की वायु सेना की शक्ति को रेखांकित किया है। यह दर्शाता है कि इजराइल को अगर जरा-सी भी भनक लग जाये कि उसके देश को कहीं से भी खतरा हो सकता है तो वह अपने पर हमला होने का इंतजार करने की बजाय खतरे को पहले ही खत्म कर देने में विश्वास रखता है।हम आपको बता दें कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद, इजराइली सेना ने कहा है कि उसके जेट विमानों ने विमान भेदी बैटरी, सैन्य हवाई क्षेत्रों, हथियार उत्पादन स्थलों, लड़ाकू विमानों और मिसाइलों सहित अन्य लक्ष्यों पर 350 से अधिक हमले किए हैं। इसके अलावा, मिसाइल हमलों ने अल-बायदा बंदरगाह और लाताकिया बंदरगाह स्थित सीरियाई नौसैनिक केंद्रों पर हमला किया, जहां 15 सीरियाई नौसैनिक जहाज खड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *