बूंदी। राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम, 1996 के नियम 9 के अन्तर्गत प्रक्रियात्मक अपेक्षा में 3 वर्ष के भीतर स्थाईकरण के लिये पात्र बनाने के लिए विहित कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा (हिन्दी/अंग्रेजी) का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित परीक्षा आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा (हिन्दी/अंग्रेजी) परीक्षा 19 जून को प्रातः 11 बजे से सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.), कलेक्ट्रेट बूंदी में होगा। परीक्षा के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरे हुए व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय जिला कलक्टर बूंदी को अन्तिम तिथि 12 जून को सायं 5 बजे तक भिजवाए जा सकेंगे। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगे। कम्प्यूटर टंकण परीक्षा हेतु रूपये 500 का डीडी ‘‘जिला कलक्टर, बून्दी’’ के नाम से बनाकर आवेदन के साथ लगाना होगा। अन्य प्रकार किसी भी प्रकार से शुल्क स्वीकार नहीं किया जावेगा। उन्होंने बताया कि उक्त टंकण परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाएगी । इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को टंकण के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अंग्रेजी भाषा में टाईपिंग टेस्ट देने वाले परीक्षार्थी को न्यूनतम 28 शुद्ध शब्द प्रति मिनट (कुल 280 शब्द) एवं हिन्दी भाषा में टाईपिंग टेस्ट देने वाले परीक्षार्थी को न्यूनतम 24 शुद्ध शब्द प्रति मिनट (कुल 240 शब्द) टंकित करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र का प्रारूप तथा आवश्यक दिशा-निर्देश का विस्तृत विज्ञापन कार्यालय जिला कलक्टर, बूंदी की वेबसाईट www.bundi.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रथम नियुक्ति आदेश एवं फोटोयुक्त पहचान-पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, वह कर्मचारी मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात् ली जाने वाली टंकण परीक्षा के संबंध में जारी स्पष्टीकरण अनुसार कार्मिक विभाग/प्रशासनिक विभाग से अतिरिक्त अवसर प्राप्त कर, अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के आदेश की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर आवेदन प्रस्तुत करें।
टंकण परीक्षा : आवेदन पत्र आमंत्रित…
ram


