ब्यावर। स्थानीय सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में 20 दिसंबर को महाविद्यालय की ‘प्लेसमेंट सैल’ द्वारा एनआईआईटी लिमिटेड व एक्सिस बैंक में सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की प्लेसमेंट सैल के समंवयक डॉ. सोनराज मोसलपुरी, डॉ. संदीप देवल, डॉ. कला जैन से संपर्क करके गूगल फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
कॉलेज में साक्षात्कार का आयोजन 20 दिसंबर को
ram