बालोतरा। जिले में आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए 09 अक्टूबर, बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के हंसलपुर प्लॉट के लिए जॉब हेतु साक्षात्कार का आयोजित किया जायेगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया कि इच्छुक आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों पुरूष 09 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है, जिन्होने फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, विद्युतकार, इलेक्ट्रिोनिक्स मैकेनिक, शीटमेटल टुल एण्ड डाई मैकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीआई (ओटोमोबाईल), टेक्टर मैकेनिक, वायरमैन, पेन्टर जनरल व्यवसाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ आई.टी.आई उत्तीर्ण की है। साथ ही दसवीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 24 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि साक्षात्कार में चयनित को सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कम्पनी के नियमानुसार 24,550 रूपये मासिक पारिश्रमिक देय होगा। प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि एवं दो फोटो के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवाना फाटा, बालोतरा में उपस्थित होवें।
आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार बुधवार को
ram