श्रीगंगानगर। भारत सरकार की योजना खेलो इंडिया के तहत राज्य में नवीन 16 खेलो इंडिया केन्द्र स्थापित करने के लिये एजेंसी के माध्यम से पास्ट चैम्पियन एथलेट लगाये जाने है। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से खेलो इंडिया केन्द्र पर प्रशिक्षण देने के इच्छुक प्रशिक्षकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया है। इसके तहत इच्छुक प्रशिक्षक साक्षात्कार के लिये जयपुर में सवाईमानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद मुख्यालय पर प्रातः 11.30 बजे उपस्थित होवें। इच्छुक प्रशिक्षक 15 जनवरी को कुश्ती के लिये जोधपुर (पाल स्टेडियम), डीग, खैरथल तिजारा, नीम का थाना खेलो इंडिया केन्द्र में और बास्केटबाल के लिये डीडवाना कुचामन, कोटपुतली खेलो इंडिया केन्द्र में, 16 जनवरी को एथलेटिक्स के लिये अनूपगढ़, फलौदी, खो-खो के लिये दूदू, केकड़ी, कबड्डी के लिये दिल्ली रोड़ स्थित जयपुर शाहपुरा स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।
खेलो इंडिया केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 15 जनवरी से आरम्भ
ram


