बालोतरा। आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के मरुधरा पोली पैक लि. बोरानाडा जोधपुर द्वारा रोजगार के लिए बायोडाटा मांगे गये है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया कि इच्छुक आई. टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने विद्युतकार, वायरमैन, फिटर, टर्नर, मैकेनिक डीजल, डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं बी.ई. मैकेनिकल व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, साथ ही जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष हो, को 08 जनवरी को प्रातः 10 बजे लिया जाएगा। चयन पश्चात मरुधरा पोली पैक लि. बोरानाडा जोधपुर द्वारा जोधपुर एवं मथानिया में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। कम्पनी द्वारा 12 हजार से 14 हजार प्रतिमाह के साथ अन्य परिलाभ दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी अपना बायोडाटा व प्रार्थना पत्र की प्रति 08 जनवरी तक कार्यालय समय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में जमा करावें अथवा मेल आईडी पर mparihar9414@gmail.com पर भेज सकते है। आवेदकों का साक्षात्कार सिवाना फांटा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में 09 जनवरी को लिया जायेगा।
आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के रोजगार हेतु साक्षात्कार 9 जनवरी को
ram


