झालावाड़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले की विभिन्न तहसीलों में उचित मूल्य की रिक्त दुकानों के आवंटन हेतु पात्र आवेदकों के साक्षात्कार 8 जनवरी, 2025 को संबंधित तहसीलों की आवंटन सलाहकार समिति के समक्ष मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 314 में आयोजित होंगे।
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तहसील झालरापाटन की उचित मूल्य दुकान बोरदा-।। के लिए प्रातः 11 बजे, तहसील असनावर की लावासल-।। ढाबली के लिए प्रातः 11.30 बजे, तहसील पचपहाड़ की आंकखेड़ी-। के लिए दोपहर 12 बजे, तहसील अकलेरा की बोरबन्द-। के लिए दोपहर 12.30 बजे तथा तहसील गंगधार की उचित मूल्य दुकान केलूखेड़ा-।। के लिए दोपहर 1 बजे साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने साथ समस्त मूल दस्तावेज साथ लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार 8 जनवरी को
ram


