टोंक जिले में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ram

जयपुर। दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को टोंक जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज विश्व में योग को अपनाया गया है। योग शरीर और मन को स्वस्थ्य रखने के लिए आवश्यक है। योग करने से मन प्रसन्नचित एवं शरीर कई रोगों से मुक्त रहता है। इसलिए सभी को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। चौधरी ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में उपस्थित आमजन को योग करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में योग दिवस के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया तथा नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग के लाभ की जानकारी प्रदान की गई।

जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड प्रातः7 बजे से 8 बजे तक किया गया, जिसमें आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित आमजन को योग के विभिन्न आसनों की जानकारीे देते हुए योगाभ्यास करवाया।

समापन के पश्चात योग टीम को अल्ट्रा सीमेंट एवं व्यापार महासंघ के द्वारा 2100 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल,टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीन नैन, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान सहित बड़ी संख्या में आमजन, महिलाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *