अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : एडीएम ने लिया स्टेडियम का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

ram

कोटा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एडीएम श्रीमती कृष्णा शुक्ला ने श्रीनाथपुरम स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम, कोटा विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंच एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग तथा साफ-सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस का आयोजन सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं जनसहभागिता के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस अवसर पर योग दिवस के जिला नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रवीण सिंह ने अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का आह्वान करते हुए बताया कि 28 मई (बुधवार)से शहर के प्रमुख उद्यानों में प्रातःकालीन योग कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने आमजन, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं संस्थानों से इन योग कक्षाओं में सहभागी बनने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तलवंडी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत नियमित योग प्रशिक्षण जारी है, जिसमें छात्र एवं नागरिक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. रेवती रमण पारीक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थानों से अधिकाधिक विद्यार्थियों को योग कक्षाओं से जोड़ा जाए, जिससे युवा वर्ग में योग के प्रति जागरूकता और रुचि उत्पन्न हो। अतिरिक्त निदेशक डॉ. मोहनलाल वर्मा ने सभी विभागों से अपील की कि योग दिवस को लेकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि शहर का प्रत्येक नागरिक इस अभियान में भागीदारी निभा सके। इस अवसर पर कोटा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिओम, डॉ. सौरभ नन्दवाना, डॉ. दीपक आर्य, डॉ. मोहम्मद असलम, डॉ. मुक्ति शर्मा एवं डॉ. राजेन्द्र हाड़ा सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *