प्रतापगढ़। दिव्यांगजनों के लिए समावेशी रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय, साइटसेवर्स इंडिया और बजाज फिनसर्व के संयुक्त तत्वावधान में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन होटल क्राउन लीला प्रतापगढ़ में गुरुवार को किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में एमएसएमईएस, कॉरपोरेट कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, एनजीओ और दिव्यांगजन ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं और उद्योगों को दिव्यांगजनों की क्षमताओं, कौशल विकास अवसरों और सरकारी प्रोत्साहनों के बारे में जागरूक करना था। इसके साथ ही, विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित कर, आगामी रोजगार मेले में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना इस पहल का महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा।
जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने समावेशी कार्यबल विकसित करने और दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर बल दिया। जिला रोजगार अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उन्हें आवश्यक कौशल से सशक्त करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अभिरुचि व्यक्त की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी.आर. आमेटा ने दिव्यांगजनों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए आवश्यक सरकारी सहायता और योजनाओं पर प्रकाश डाला। साइटसेवर्स इंडिया के जिला परियोजना समन्वयक सुनील कुमार ने साइटसेवर्स एंव बजाज फिनसर्व समर्थित परियोजना के बारे बताया तथा स्थानीय कंपनियों और प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए अवसरों को विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई।



