पाली। टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें सभी विभागों को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की 60 दिवसीय कार्य योजना अनुसार तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव की जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास के निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के पोस्टर का विमोचन भी जिला कलेक्टर एलएन मंत्री द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि यह कैंपेन प्रदेश भर में संचालित है, जिसमें आमजन को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा और निदेशालय को रिपोर्ट की जाएगी, इसलिए कैंपेन के अंतर्गत जो जिम्मेदारी विभागों को दी गई है उन्हें समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण किया जाएं। इस दौरान उन्होंने कैंपेन की प्रमुख गतिविधियों की आईईसी पोस्टर का विमोचन कर जिला स्तरीय अधिकारियों को तंबाकू सेवन न करने और अपने परिजनों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने की शपथ दिलाई।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों को जागरूक किया और 60 दिवसीय कार्य योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने तंबाकू मुक्त विद्यालय और तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत के लिए बनाए गए 9 इंडिकेटर्स के बारे में जानकारी देकर पालना सुनिश्चित करने की अपेक्षा जताई। जिला स्तरीय अधिकारियों की ओरिएंटेशन कार्यक्रम में एडीएम डॉ. बजरंगसिंह, जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।