फलोदी। जिला कलक्टर फलोदी के निर्देशानुसार जिले में संचालित बाल वाहिनियों की गहन जांच अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत वाहन की फिटनेस, बीमा, परमिट, चालक का लाइसेंस, सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल निर्धारित बाल वाहिनियों का ही उपयोग विद्यालयों के लिए किया जाए, अन्य किसी निजी या गैर अधिकृत वाहन से बच्चों की ढुलाई पूर्णतः वर्जित रहेगी। इस क्रम में जिला परिवहन विभाग के उडनदस्ता दल द्वारा आज फलोदी क्षेत्र में कुल 27 बाल वाहिनियों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों की अवहेलना करते पाए गए 6 वाहनों के चालान बनाकर उन्हें पाबंद किया गया। जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार लेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा और सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे केवल स्वीकृत बाल वाहिनियों का ही उपयोग सुनिश्चित करें ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा बनी रहे।

फलोदी में बाल वाहिनियों की गहन चेकिंग, 6 वाहन पाबंद
ram


