श्रम विभाग का सघन अभियान 23 से 28 अप्रेल को

ram

बालोतरा। श्रम विभाग द्वारा 23 अप्रेल से 28 अप्रेल तक सघन अभियान चला भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के आवेदनों में सहायता कर योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
सहायक श्रम आयुक्त मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं एवं हिताधिकारी पंजीयन से संबंधित आवेदन जो दस्तावेजों की अपुर्णता की वजह से निरस्त हो गये है एवं निर्माण श्रमिकों द्वारा उक्त आवेदन में ऑनलाईन अपील प्रस्तुत कर रखी है। ऐसे सभी निर्माण श्रमिकों के लिए 23 अप्रेल से 28 अप्रेल तक बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शिविर में कार्यालय के प्रभारी श्रम निरीक्षक हरिप्रसाद 7737511963 एवं सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, बालोतरा के श्रम निरीक्षक मगाराम 8290737293 से संपर्क कर पूर्ण प्रारूप में योजना संबंधी आवश्यक दस्तावेजों के जमा करवा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। ताकि अपील में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने बताया कि उक्त अवधि में आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करवाने पर प्रस्तुत अपील आवेदनों में अग्रिम कार्यवाही कर निस्तारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *