बूंदी। राज्य कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता स्वत्व के लिए विशेष अभियान 1 जनवरी 2025 से कार्यवाही किया जाना शुरू हो गया है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बूंदी के सहायक निदेशक गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि जिले के जिन बीमेदारों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 है। जिनकी पॉलिसी परिपक्व 1 अप्रैल 2025 को हो रही है। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की जाती है कि वे तत्काल अपने अधीनस्थ कार्मिकों के आवेदन पत्र ऑनलाइन उनके एम्प्लोयी आईडी से न्यू एस आई पी एफ पोर्टल पर अपलोड करावे । साथ ही आवश्यक दस्तावेज यथा बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी पदस्थापन विवरण, कैंसिल चेक बीमा ई बेंग में अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करावें।
बीमा परिपक्वता स्वत्व अभियान 1 जनवरी 2025 से शुरू
					ram				
			
			
 

