ओरेंज अलर्ट के मददेनजर सतर्क रहने के निर्देश, आमजन से विशेष सतर्कता बरतने की अपील

ram

बाड़मेर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बाड़मेर जिले में सोमवार को मौसम विभाग की ओर से ओरेंज अलर्ट जारी करने के मददेनजर आमजन से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। समस्त कार्मिकों के अवकाश निरस्त करने के साथ पटवारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर सतर्कता के साथ रहना सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि पानी के बहाव वाले मार्गों पर नहीं जाएं। आगामी दिनों में तेज बारिश एवं मेघगर्जन के दौरान आमजन खुले में जाने से बचे और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांधे। उन्होंने विद्युत पोलों से भी दूरी बनाकर रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने शिक्षकों एवं परिजनों से बच्चों को पानी से भरे गड्डों, तालाब, ख़डीन एवं अन्य जल भराव वाले स्थानों से दूर रहने की हिदायत देने का अनुरोध किया है। जिला कलक्टर ने प्रार्थना सभा में यह जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि जहां पानी का तेज बहाव हो, वहां से दूरी बनाए रखें। इसके अलावा नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने आमजन से पानी के तेज बहाव के दौरान पैदल या वाहन नहीं निकालने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *