जैसलमेर। जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के प्रबंध निदेशक भंवरलाल की अध्यक्षता में जैसलमेर वृत के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। बैठक के अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत व्यवस्था को ओर अधिक सुचारु एवं सुव्यवस्थित बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन की समस्याओं का बेहतरीन ढंग से त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंनंे किसानों को कृषि कनेक्शन निर्धारित समयावधि में जारी करने एवं जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में पारदर्शिता बरतने, आरडीएसएस योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो में गति प्रदान करने तथा राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सख्त निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने जैसलमेर वृत में विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के प्रभावी ढंग से निराकरण के लिये विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रसारण एवं वितरण निगम के संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के प्रबंध निदेशक ने तत्पश्चात कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर वहां पर साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम गोदारा, अधीक्षण अभियंता प्रसारण निगम डी.एस.मीणा, विद्युत विभाग जैसलमेर के अधिशाषी अभियंता जे.आर.गर्ग, अधिशाषी अभियंता पोकरण महेश डिडवाणियां, अधिशाषी अभियंता बीएफएल के.सी.किराड एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।