धौलपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लम्बित वार्षिक सत्यापन शत-प्रतिशत कराये जाने के संबंध में उपखण्ड धौलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक का आयोजन कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी अल्का श्रीवास्तव की अध्यक्षता की गया। बैठक में संबंधित अधिकारियों को वार्षिक सत्यापन से शेष रहे प्रकरणों का ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका स्तर पर 31 दिसम्बर 2024 तक शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उपखण्ड अधिकारी धौलपुर ने पेंशन लाभार्थियों को निरन्तर पेंशन प्राप्त कराने हेतु 31 दिसंबर तक वार्षिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये जिससे लाभार्थियों की पेंशन में किसी भी प्रकार की रुकावट न आये। पेंसनर्स अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन फेस रिकॉग्निशन मोबाइल एप से, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक से, उपखंड अधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर आधार नंबर पर दर्ज मोबाईल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से, उपखण्ड अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पेंशनर का आधार एवं जन आधार दस्तावेज अपलोड करके सत्यापन करा सकते हंै। बैठक में नायब तहसीलदार धौलपुर प्रदीप सिंह राजौरिया, नायब तहसीलदार राकेश गिरी, विकास अधिकारी धौलपुर शिवदत्त गोस्वामी, विकास अधिकारी राजाखेडा रामदीन सिंह, सामाज कल्याण अधिकारी धौलपुर देवेन्द्र सिंह, सफाई निरीक्षक नगर परिषद धौलपुर प्रकाश श्रीवास्तव, लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य आदि उपस्थित रहें।

पेंशन लाभार्थियों के लंबित वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत करने के दिए निर्देश
ram