एनडीआरएफ मॉक एक्सरसाइज को लेकर बैठक में दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला मुख्यालय पर शनिवार को फ्लड वाटर रेस्क्यू मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में इस संबंध में फ्लड वाटर रेस्क्यू सहित दूसरी विभिन्न आपदाओं और उनसे निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई।

इस दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा हमारी तैयारी रहनी चाहिए। हमारा रिस्पॉन्स टाइम और हमारी रणनीति ऎसे समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रत्येक व्यक्ति को इस संबंध में सामान्य जानकारी रहनी चाहिए और हमें सीखना चाहिए कि किस प्रकार हम किसी प्रतिकूल स्थिति से निपट सकते हैं तथा ऎसे प्रतिकूल समय में कैसे अपनी व दूसरों की मदद कर सकते हैं।

एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट योगेश मीणा ने विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हर बार परिस्थितियां अलग होती हैं, चुनौतियां अलग होती हैं लेकिन क्विक रिस्पॉन्स, जागरुकता और त्वरित रणनीति हमेशा महत्वपूर्ण होती है।

इस दौरान एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राजेंद्र भाटी ने पीपीटी के जरिए फ्लड वाटर रेस्क्यू, बोरवेल रेस्क्यू आदि से संबंधित उपकरणों, विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, कमिश्नर अभिलाषा सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *