झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने दीपावली से पूर्व सभी राजकीय कार्यालयों में साफ-सफाई एवं बजट की उपलब्धता के अनुसार रंगाई-पुताई कराने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजकीय कार्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों का माह सितम्बर 2024 तक का वेतन एवं बोनस का भुगतान करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पडे़। साथ ही कार्यरत कार्मिकों एवं सेवानिवृत कार्मिकों की समस्याओं के समाधान हेतु दीपावली बाद कर्मचारी सहयोग शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आंगनबाडी केन्द्रों के रिक्त पदों की चयन प्रक्रिया को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को दिए। वहीं मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अपूर्ण कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक को अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में नियमित रूप से साफ-सफाई व मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को गौशालाओं की गायों के सिंगों को रंगवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर फोगिंग कराने के निर्देश दिए। वहीं ई-फाईलों के निस्तारण के समय में प्रगति लाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



