कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न विभागों में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रमुखत: अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में किया जाए। जिला कलक्टर ने 30 से 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरण के साथ ही जिला ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त एवं अन्य प्रकरणों के लम्बित होने के कारण की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। निर्देश दिए कि प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
ram


