सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ एवं वाटर कूलर लगवाने के निर्देश

ram

सवाई माधोपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मानव जीवन को सुरक्षित रखने को ध्यान में रखते हुए “राज्य में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे” इस उद्देश्य से राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, बस स्टेण्ड सहित अन्य सार्वजनिक एवं सुगम्य स्थानों पर विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मटकियों वाली प्याऊ अथवा वाटर कूलर आदि से पेयजल व्यवस्था करने तथा पक्षियों के लिए परिंडो एवं चुग्गा पात्र लगाने के लिए आमजन/कार्मिकों को प्रेरित करने के निर्देश सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए है।

उन्होंने इस कार्य के लिए भामाशाहों, गैर सरकारी संगठनों, कार्मिक संगठनों, धार्मिक ट्रस्ट ािद को प्रेरितकर उक्त पुनीत कार्य को करवाये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ नियमित रखरखाव एवं संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *