गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम आईडी हैंडल कर रहे युवक को दबोचा

ram


बीकानेर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आये गैंगस्टर रोहिता गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सनसनी खेज पोस्ट वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने बंगला नगर से डिटेन कर गिरफ्त में ले लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ताराचंद पुत्र नरसीराम कुम्हार मूलरूप से नजदीकी गांव खारी चारणान का निवासी है जो फिलहाल बंगलानगर में रह रहा था। एसपी ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी व गैंगस्टर के गुर्गों को पुलिस की सायबर सेल टीम ने रडार में ले रखा था। इस दौरान पता चला कि बंगला नगर में रहने वाला ताराचंद कुम्हार सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से आईडी संचालित आपराधिक वारदातों के वीडियो, गैंगस्टरों के फोटो वीडियो व हथियारों के पोस्ट कर आमजन में भय पैदा करने रहा था। आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। एसपी ने आमजन से अपील हैं कि परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृति के लोगो को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगो के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों पर बीकानेर पुलिस विशेष निगरानी रख रखी हैं तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी। आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम सीआई एमपी कॉलोनी सुरेश कंस्वा,डीएसटी के एएसआई रामकरण,हैड कांस्टेबल दीपक यादव,हीरासिंह, कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, संजय और लाखाराम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *