दौसा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा नगर परिषद दौसा स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में रैन बसेरे में सफाई व स्वच्छता, नियमित विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, न्यूनतम दरों पर उपलब्ध भोजन, प्राथमिक उपचार किट, सर्दी से बचाव हेतु रजाई एवं गद्द्दों एवं पीने के पानी की उपलब्धता इत्यादि व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि रैन बसेरे में महिला एवं पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। सचिव द्वारा रैन बसेरे की लोकेशन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और किसी भी जरूरतमंद एवं बसहारा व्यक्ति को प्रवेश से वंचित नहीं रहने के निर्देश दिए गए। यह कदम जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ आश्रय प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

नगर परिषद दौसा स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण
ram