झालावाड़। आत्मा शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समीक्षा, कृषक पुरस्कार चयन हेतु अनुमोदन एवं जिले के कृषि के क्षेत्र में नवाचार संबंधी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि कृषि के क्षेत्र में नवाचारों के तहत प्रगतिशील किसानों के साथ सम्पर्क स्थापित कर ’कलक्टर व किसान समूह चर्चा’ विषय पर सेमीनार आयोजित कराएं ताकि अन्य कृषकों को भी उन्नत एवं जैविक खेती और पशुपालन आदि के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में जाकर किसानों को कृषि के क्षेत्र में आगे बढने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दें।
बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी एवं मस्त्य पालन, जैविक खेती एवं नवाचारों से संबंधित गतिविधियों से जुड़े किसानों को पुरस्कृत करने हेतु समिति द्वारा प्रस्तावित कृषकों का चयन किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. बाबूलाल मीणा, उप परियोजना निदेशक शालू मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि के क्षेत्र में किसानों के साथ करें नवाचार : जिला कलक्टर
ram