श्रीगंगानगर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को जिले के निवेशकों हेतु टांटिया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न औद्योगिक नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दिनेश राजपुरोहित, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रियाओं, पात्रता व प्रोत्साहनों की जानकारी दी गई, जिससे जिले में निवेश को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे पूर्व टांटिया यूनिवर्सिटी के मोहित टांटिया, सत्यप्रकाश खेमका, शिव सिंह भाटी, चन्द्रशेखर गौड़, एम. सी. मीना, और हरीश मित्तल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में सूबे सिंह रावत, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज), प्रमोद शर्मा, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति (फल, सब्जी), अरविन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, सुशील शर्मा, उप निदेशक, सांख्यिकी विभाग, कमलेश मीना, अग्रणी जिला प्रबंधक, पूनम गुप्ता क्षेत्रीय प्रबंधक, आर.जी.बी. बैंक, राहुल जैन, यश खेमका, प्रतीक गोयल, राजकुमार जैन, बैंकों के शाखा प्रबंधक, एमओयूकर्ता, निवेशक, प्रदेश एवं अन्य राज्यों के प्रमुख उद्योगपति, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित हुए।

कार्यशाला में निवेशकों को दी औद्योगिक नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी
ram


