प्रतापगढ़। बांसवाड़ा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अंतर्गत संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने माँ शारदे की वंदना कर राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से कार्यक्रम की शुरुवात की, शिविर स्थल टिमरवा में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली तथा नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में नोडल महाविद्यालय से डॉ. जीवाराम देवासी सहायक आचार्य आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंधन ने स्वयंसेविकाओं को वित्तीय प्रबंधन एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए वर्तमान दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताये।
द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी ममता कुंवर राठौड़ ने अनुपयोगी सामग्री से साज-सज्जा की उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय एवं नोडल महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

सात दिवसीय विशेष शिविर में वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी
ram


