उद्यम से जुड़ी नवीन नीतियों की दी जानकारी

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में सोमवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा उद्यम क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई नवीन नीतियों/योजनाओं में प्रदत्त परिलाभों की जानकारी हेतु जिला मुख्यालय स्थित होटल शक्ति पैलेस में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के दौरान उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 अन्तर्गत मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, एमएसएमई आदि सेक्टरों में एसेट क्रिएशन इन्सेंटीव, ग्रीन ग्रोथ इन्सेंटीव के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने योजना अंतर्गत स्टाम्प ड्यूटी में छूट, कन्वर्जन चार्जेज में छूट, निवेश अनुदान, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट, मण्डी फीस पुनर्भरण, ब्याज अनुदान आदि मिलने वाले परिलाभों के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिभागियों की शंकाओं व सवालों का समाधान किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य उपकेन्द्र, सुजानगढ के जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी फिरोज भाटी ने राज्य में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु सरकार द्वारा जारी की गई राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024, राजस्थान ओडीओपी पॉलिसी 2024, एकीकृत कलस्टर विकास योजना एवं राजस्थान निर्यात संवर्द्धन पॉलिसी 2024 के संबंध में पीपीटी के माध्यम से योजनाओं में मार्केटिंग असिस्टेंस, ई-कॉमर्स रजिस्ट्रेशन/वेबसाईट डेवलमेंट, टेक्नॉलॉजी एक्जीविशन आदि मिलने वाले परिलाभों व योजनाओं मे आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
रीको आरएम यशपाल सिंह ने निवेशकों के लिये रीको क्षेत्र में सरकार द्वारा लॉन्च की गयी डायरेक्ट अलॉटमेंट पॉलिसी के साथ रीको क्षेत्र में आवंटन हेतु उपलब्ध भूखण्डों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान चूरू विश्वकर्मा उद्योग संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, सरदारशहर उद्योग संघ अध्यक्ष शंकरलाल प्रेमानी, सरदारशहर हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड़, नमक उत्पादन समिति बीड़-छापर अध्यक्ष प्रभात कुमार पींचा, लघु उद्योग भारती प्रान्तीय सदस्य दौलत तंवर, सुभाष जांगिड़, अजीत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, एलडीएम अमरसिंह, अरसेटी निदेशक अमनदीप सिंह सहित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *