कोटा। कोटा सीए ब्रांच की ओर से जलसा कार्यक्रम के तहत नयापुरा स्थित जी.के सिंघानिया बैडमिंटन हॉल में इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि सीए सदस्यों व सीए स्टूडेंट्स के लिए इंडोर गेम्स का आयोजन रखा गया, जिसके अंतर्गत कैरम, चेस व बैडमिंटन गेम्स खेले गए। यह ऐसे खेल हैं जिनसे सीए सदस्यों एवं सीए स्टूडेंट्स में ना केवल एकाग्रता बढ़ती है बल्कि मानसिक क्षमता व आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है।
प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग व सीए सौरभ जैन ने बताया कि बैडमिंटन फीमेल सिंगल वर्ग में सीए स्नेहा झंवर विजेता व सीए हिमानी गर्ग उप विजेता रही। वहीं बैडमिंटन फीमेल डबल वर्ग में सीए प्रियंका पोरवाल विजेता एवं सीए प्रिया पारुल उप विजेता रही। जबकि बैडमिंटन पुरुष सिंगल वर्ग में सीए पुनीत रोहिड़ा विजेता एवं सीए पुलकित बाजारी उप विजेता रहे। साथ ही बैडमिंटन डबल वर्ग में सीए महेश गुप्ता व सीए जंबु जैन की जोड़ी विजेता और सीए पंकज गौतम व सीए विकास गोस्वामी की जोड़ी उप विजेता रही। सीए स्टूडेंट्स बैडमिंटन फीमेल वर्ग में अर्शदीप कौर विजेता व सान्वी मूंदड़ा उप विजेता रही। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में गर्वित रॉय विजेता व यश कौशिक उप विजेता रहे। कैरम डबल वर्ग में गुरुप्रीत व राहुल की जोड़ी विजेता एवं ऋतिका वर्मा व मोनल जैन की जोड़ी उप विजेता रही। चेस प्रतियोगिता में मोहित जेसवानी विजेता व हिमांशु उप विजेता रहे। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सीए आकाश आजाद, सीए सुधांशु उपाध्याय, सीए जंबू अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा, सीए शैलेंद्र जैन, सीए रवीना धामानी, सीए रोशनी गुप्ता, सीए आकांक्षा शर्मा, सीए पीयूष शर्मा, सीए गज्जेन झंवर, सीए अगम अग्रवाल, सीए अंकित फेरवानी, सीए आयुषी शर्मा, सीए शिक्षा, सीए अंकित अग्रवाल व सीए अंकित मित्तल समेत कई सीए सदस्य व सीए स्टूडेंट्स उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीए सदस्यों व सीए स्टूडेंट्स को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

कोटा सीए ब्रांच की ओर से इंडोर गेम्स आयोजित
ram