एयरलाइन इंडिगो ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुंबई मार्ग पर ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटों के साथ अपनी पहली उड़ान संचालित की। कंपनी ने बयान में कहा कि आने वाले समय में ये सीटें एयरलाइन की देश में व्यावसायिक और व्यस्ततम मार्गों को जोड़ने वाली उड़ानों में भी उपलब्ध होंगी। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने पेशेवरों के सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर पोस्ट कर कहा कि आज ‘इंडिगो की पहली ‘बिजनेस’ श्रेणी की उड़ान’ थी। एयरलाइन ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। दिल्ली से मुंबई तक हमारी पहली ‘बिजनेस’ श्रेणी की उड़ान का हम जश्न मना रहे हैं।” इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,200 उड़ानें संचालित करती है।

इंडिगो ने ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटों के साथ पहली उड़ान की संचालित
ram


