भारतवंशी तुलसी खुफिया निदेशक बनीं, PM मोदी ने अमेरिका में लैंड करते ही की मुलाकात

ram

ट्रंप सरकार में काश पटेल और तुलसी गैबार्ड को अहम जिम्मेदारी दी गई है। ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई चीफ के पद के लिए नॉमिनेट किया है। वहीं तुलसी गबार्ड को यूएस नेशनल इंटेलिजेंस का निदेशक नामित किया। बाद में दोनों को ही सीनेट के सामने पेश होना पड़ा पड़ा था। अब खबर है कि अमेरिकी सीनेट ने 52 के मुकाबले 48 मतों से तुलसी गबार्ड की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्त की पुष्टि कर दी है। इससे रिपब्लिकन सांसदों पर राष्ट्रपति ट्रम्प के राजनीतिक नियंत्रण का पता चलता है। सिर्फ केंटकी के रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल ने उनके खिलाफ वोट दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं। अमेरिका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर बताया कि भारत-यूएसए ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *