इंडियन कोस्ट गार्ड ने रविवार 5 मई को कार्रवाई करते हुए सी- एयर ऑपरेशन में केरल के दक्षिणी तट पर मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज को कब्जे में लिया। जहाज पर चालक दल के 6 सदस्य है, जो तमिलनाडु के कन्याकुमारी के हैं। कोस्ट गार्ड को जानकारी मिली थी, कि इन लोगों के साथ बोट का मालिक दुर्व्यवहार कर रहा है, जिसके बाद कोस्ट गार्ड ने तुंरत कार्रवाई की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मछुआरों ने कोस्ट गार्ड को बताया है कि उन्हें ईरान तट के पास मछली पकड़ने के लिए ईरानी वीजा जारी किया गया था। साथ ही उन्होंने बोट के मालिक पर आरोप लगाया है कि मालिक ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। मछुआरों ने कहा है कि शिप पर उन्हें जरूरत की बुनियादी चीजें भी नहीं दी गईं।
मछुआरों ने दावा किया कि बोट के मालिक ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए थे। चालक दल के सारे सदस्य उसके पास कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे।
कोस्ट गार्ड ने साझा नहीं की जानकारी
कोस्ट गार्ड ने मामले को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। जहाज को आगे की जांच के लिए कोच्चि लाया गया है। इससे पहले 1 मई को इंडियन कोस्ट गार्ड की शिप C-153 ने मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी मिलने पर तुरंत रिस्पॉन्स दिखाते हुए IFB फ्रांसिस II नाम के एक शिप से एक 40 साल के मुछआरे को रेस्क्यू किया था।
कोस्ट गार्ड ने मछुआरे को प्राथमिक उपचार प्रदान भी किया था। जिसके बाद उसे आगे के इलाज के लिए सुरक्षित रूप से वेरावल पहुंचाया गया था।