भारतीय तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के 68 वर्षीय एक व्यक्ति को हवाई मार्ग से लाकर एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया जो गंभीर रूप से बीमार था। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। भारतीय तटरक्षक बल ने 13 नवंबर की रात मरीज को अगत्ती से हवाई मार्ग से लाकर एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरीज (68) सांस संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता थी। बयान के अनुसार कोच्चि स्थित तटरक्षक बल जिला मुख्यालय ने अपने लक्षद्वीप मुख्यालय और लक्षद्वीप प्रशासन के साथ समन्वय करके एक डोर्नियर विमान भेजा और मरीज को कोच्चि के एर्नाकुलम स्थित जनरल अस्पताल पहुंचाया।

भारतीय तटरक्षक बल ने गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया
ram