भारत-सऊदी अरब के बीच हज समझौते पर हस्ताक्षर, 2026 के लिए भारत का कोटा 1,75,025 तय

ram

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सऊदी अरब के जेद्दाह में 2026 के लिए द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत भारत का हज कोटा 1,75,025 तीर्थयात्रियों के लिए तय किया गया है। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा भारत-सऊदी अरब संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम। हज 2026 के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 1,75,025 हज कोटा सुरक्षित किया गया है। दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि सभी हज यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो।

हज 2026 द्विपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर
रिजिजू 7 से 9 नवंबर तक सऊदी अरब के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फावजान अल-राबियाह से द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने हज से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा, आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की। अधिकारी बयान के अनुसार, बैठक के बाद भारत और सऊदी अरब के बीच हज 2026 के लिए द्विपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि भारतीय तीर्थयात्रियों को एक सुरक्षित, सुगम और आध्यात्मिक अनुभव मिले।

हज से जुड़ी सुविधाओं का किया निरीक्षण
किरण रिजिजू ने जेद्दाह और ताइफ में हज और उमरा से जुड़ी सुविधाओं का निरीक्षण किया, जिसमें जेद्दाह एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और हरमाइन स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने भारतीय मिशन और जेद्दाह व रियाद स्थित दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनकी तैयारियों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *