जीत की हैट्रिक के साथ आगे बढ़ा भारत, अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत

ram

बुलावायो। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 24वें मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान अपने नाम किया। भारत ने सुपर सिक्स ग्रुप 2 में जगह बनाई है, जहां उसका 27 जनवरी को जिम्बाब्वे से सामना होगा। इसके बाद टीम इंडिया 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच खेलेगी। शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवरों में महज 135 रन पर सिमट गई।
कीवी टीम ने 2.2 ओवर में ह्यूगो बोग का विकेट गंवाया। उस समय तक टीम 5 ही रन बना सकी थी। पांचवें ओवर में कप्तान टॉम जोन्स (2) भी चलते बने। टीम ने 7.1 ओवरों के खेल तक 17 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया था। इसी बीच बारिश ने दस्तक दी।
जब खेल फिर से शुरू हुआ, तो मुकाबले को 37-37 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन 22 के स्कोर तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
यहां से जसकरण संधू ने जैकब कॉटर के साथ 62 गेंदों में 37 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। जैकब कॉटर 47 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल थे।
सेल्विन संजय ने कैलम सैमसन के साथ आठवें विकेट के लिए 53 रन जुटाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। सैमसन ने नाबाद 37 रन जुटाए, जबकि संजय ने 28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
भारत की तरफ से आरएस अम्ब्रीश ने 8 ओवरों में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, हेनिल पटेल ने 3 विकेट निकाले। खिलन पटेल, मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर जीत के लिए 130 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम इंडिया ने 13.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
भारत ने 11 के स्कोर पर आरोन जॉर्ज का विकेट गंवा दिया था, जो महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 76 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।
वैभव 23 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद म्हात्रे ने मोर्चा संभालते हुए 27 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों के साथ 53 रन बनाए।
भारतीय टीम 101 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 13) ने विहान मल्होत्रा (नाबाद 17) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से मेसन क्लार्क, संधू और संजय ने 1-1 विकेट निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *