भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

ram

दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ेंगी या सुलझ जाएंगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन भारत और अमेरिका के संबंधों पर इसका कितना असर पड़ेगा ये जानना बहुत जरूरी है। अडानी को लेकर जो आरोप लगे। उन आरोपों के बीच भारत और अमेरिका के संबंधों पर तलवार लटक गई है। एक्सपर्ट्स अलग अलग तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अमेरिका के व्हाइट हाउस से ऐसा बयान आया जो सब को हैरान कर रहा है। अमेरिका फिर एक बार भारत के साथ दोस्ती की नई कसमों को खा रहा है। गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए घूस ऑफर करने के आरोपों के बीच अब व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि हम इन आरोपों से वाकिफ हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने ये कहा कि इस मामले पर उनकी नजर है। इन मामलों को लेकर अमेरिका की सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन और न्याय विभाग ही जरूरी जानकारी दे पाएंगे। लेकिन उन्होंने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को लेकर जरूर बयान दिया।

उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों पर पड़ने वाले असर पर बात करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत नींव पर टिके हैं। ये दोनों देशों कलोगों के बीच के संबंध और हमारे द्विपक्षीय सहयोग से जुड़ा है। हम इस मुद्दे को भी समाधान की दिशा में ले जाएंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर आश्वस्त है। अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *