नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत के स्वदेशी 4G स्टैक और 97,500 से अधिक BSNL मोबाइल टावरों का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि यह परियोजना भारत को दूरसंचार तकनीक में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 4G नेटवर्क के इस विस्तार से देशभर में 2 करोड़ से अधिक लोगों को सीधे लाभ मिलेगा, खासकर उन क्षेत्रों को जहां अब तक इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई थी। उन्होंने कहा कि लगभग 30,000 ऐसे गांव, जहां हाई-स्पीड इंटरनेट नहीं था, अब डिजिटल रूप से जुड़ पाएंगे।
आदिवासी और दूरदराज़ के इलाकों को मिलेगा फायदा
नई 4G सेवाओं से पहाड़ी, आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर डिजिटल सेवाएं, ई-शिक्षा, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और डिजिटल बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।
5G के लिए तैयार है भारत
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि BSNL के ये टावर भविष्य में 5G नेटवर्क के लिए भी पूरी तरह सक्षम होंगे। भारत पहले ही दुनिया का सबसे तेज़ 5G रोलआउट कर चुका है, और अब BSNL भी इस दिशा में जल्द कदम बढ़ाएगा।
भारत बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब
प्रधानमंत्री ने कहा कि BSNL की इस उपलब्धि से भारत अब एक वैश्विक टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। BSNL इस वर्ष अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है, और यह उपलब्धि उसकी विकास यात्रा में मील का पत्थर है।