पाकिस्तान ने शुक्रवार-शनिवार की देर रात को भारत में 26 स्थानों पर हमला किया है। इस हमले को अंजाम देने के बाद भारत ने शनिवार को कथित तौर पर तीन पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को निशाना बनाया और यहां मिसाइलें दागी है। ये पूरा मामला कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीन पाकिस्तानी प्रतिष्ठान, जिसमें रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस, चकवाल में मुरीद एयर बेस और पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले में रफीकी एयर बेस शामिल है। इन तीन पाकिस्तानी एयरबेस पर विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी गई है। भारतीय सेना ने सुबह लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किये गए सटीक हथियारों का उपयोग करने के बाद इन हवाई हमलों को अंजाम दिया है।

भारत ने मिट्टी में मिलाया पाकिस्तान वायुसेना की रीढ़ “नूर खान एयरबेस”
ram