तुर्की की विमानन सेवा फर्म सेलेबी हवा सर्विसी एएस ने शुक्रवार को कहा कि वह देश में अपने लाइसेंस और रियायत समझौतों की एकतरफा समाप्ति को चुनौती देने के लिए सभी प्रशासनिक और कानूनी रास्ते तलाशेगी। यह कदम भारत द्वारा सेलेबी की भारतीय सहायक कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद उठाया गया है, जिससे इसके ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए निरस्तीकरण आदेश जारी किया।
यह निर्णय तुर्की द्वारा पाकिस्तान के लिए मुखर समर्थन और सीमा पार भारत के आतंकवाद विरोधी हमलों की निंदा के बाद लिया गया है। बीसीएएस के निर्णय के बाद, सेलेबी हवा सर्विसी एएस की विभिन्न संस्थाओं के संचालन को निलंबित कर दिया गया है। वे हैं सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीएएसआई), सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई), सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी जीएस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएससी)। सेलेबी, जो भारतीय विमानन क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है तथा जिसमें 10,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रही थी।