नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने चल रही मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता को शीघ्र पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पुनः दोहराई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए दोनों पक्षों के लोगों और व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेगा। भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता का नेतृत्व करने के लिए यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफ्कोविक और कृषि एवं खाद्य आयुक्त क्रिस्टोफ हैनसेन तथा ईयू के प्रतिनिधिमंडल 12-13 सितंबर को दो दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनके साथ रात्रि भोज पर मिले। गोयल ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा है कि मुझे अपने मित्र की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ एफटीए पर वार्ता जारी रहने के साथ हम इसके शीघ्र समापन के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने लिखा है कि एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए दोनों पक्षों के लोगों और व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेगा।

भारत और यूरोपीय संघ ने एफटीए वार्ता के शीघ्र समापन की प्रतिबद्धता दोहराई: गोयल
ram