धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, जिला कलक्टर ने विभागों को तैयारियों के निर्देश दिए

ram

भीलवाड़ा। स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त) धूमधाम से उत्सव की तरह मनाया जायेगा। शहर के मुख्य चौराहों और सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाया जायेगा। आजादी के पर्व पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर झंडारोहण सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर किया जायेगा।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

लगेंगे प्रवेश द्वार

शहर से मुख्य समारोह स्थल तक उच्च कोटि के गुणवत्तायुक्त प्रवेश द्वार लगाये जायेंगे। इसके लिए सचिव, नगर विकास न्यास को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य समारोह स्थल के अंदर ग्राउंड में पर्याप्त मात्रा में ध्वज लगाये जायेंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर मंच की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास को सौंपी गई है। समारोह स्थल पर आगंतुकों के लिए कुर्सियों, दरियों, शामियाना, कनात, छाया-पानी, टॉयलेट आदि की व्यवस्था नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास को संयुक्त रूप से करनी होगी। बारिश से बचाव के लिए समारोह स्थल पर टेंट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सचिव यूआईटी को दिये गये हैं।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाओं के लिए प्रशस्ति पत्र मय फ्रेम पुरस्कार एवं मेडल की व्यवस्था तथा मार्च पास्ट एवं बैंड प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास की होगी। इसी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों/शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को समारोह स्थल तक लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान हेतु उच्च कोटि की शॉल, श्रीफल आदि की व्यवस्था यूआईटी द्वारा की जायेगी।

रिहर्सल के दौरान मुख्य समारोह दिवस तक प्राथमिक चिकित्सा के लिए ए श्रेणी के कम्पाउण्डर एवं आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था पीएमओ द्वारा की जायेगी। समारोह के दौरान ए श्रेणी चिकित्सा दल मय एम्बूलेंस समारोह स्थल पर मौजूद रहेगा।

मार्च पास्ट एवं बैंड प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान 12 अगस्त से परिवहन व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी व मुख्य समारोह में व्यायाम प्रदर्शन, परेड आदि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य के लिए मिठाई की व्यवस्था जिला रसद अधिकारी द्वारा की जायेगी।

पूर्व संध्या पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 6.30 बजे से टाउनहाल, नगर परिषद में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल, एसडीएम आवहाद नि सोमनाथ, यूआईटी ओएसडी मोहम्मद ताहिर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *